खेत में गोकशी को लेकर हिंदू संगठनों का हंगामा-खेत में मिले अवशेष

खेत में गोकशी को लेकर हिंदू संगठनों का हंगामा-खेत में मिले अवशेष
  • whatsapp
  • Telegram

खतौली। हौसला बुलंद गोकशों ने सब्जी मंडी के पीछे स्थित खेत के भीतर गोकशी की घटना को अंजाम दे दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों के लोगों ने हंगामा करते हुए गोकशों की तुरंत गिरफ्तारी किए जाने की डिमांड की।

बुधवार को शहर के बीच से होकर गुजर रहे जीटी रोड पर स्थित सब्जी मंडी के पीछे राजू के खेत में एक युवक दिशाशौच करने के लिए पहुंचा था। इस्लामनगर से सटी सब्जी मंडी के पीछे खेत के भीतर जब उसे गोवंश के अवशेषों का ढेर लगा हुआ मिला तो घबराकर बाहर आये युवक ने अन्य लोगों को मामले की जानकारी दी। सब्जी मंडी के पीछे स्थित खेत में गोकशी किए जाने की सूचना मिलते ही बजरंग दल के नगर अध्यक्ष चंद्रपाल एवं एलआईसी एनिमल के अध्यक्ष पुनीत अरोड़ा एवं गौरी शंकर गौरी समेत हिंदू संगठनों के अनेक लोग मौके पर पहुंच गए और गोकशी की घटना पर गहरा रोष जताते हुए हंगामा कर गोकशी करने वालों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी की डिमांड की।

जीटी रोड पर स्थित सब्जी मंडी के पीछे राजू के खेत में गोकशी किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव एवं कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।मौके पर भारी मात्रा में गोवंश के अवशेष मिलने पर हिंदू संगठनों के लोगों ने रोष जताते हुए पुलिस के सामने जमकर हंगामा किया और युवराज शर्मा, गौरीशंकर गौरी, चंद्रपाल सिंह आदि हिंदू संगठनों के लोगों ने गोकशों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की डिमांड की।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top