सोलर उर्जा भविष्य में उद्योगो के लिए वरदान साबित होगी- अंकित संगल

सोलर उर्जा भविष्य में उद्योगो के लिए वरदान साबित होगी- अंकित संगल
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री के फेडरेशन भवन पर MSME के साथ एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें उद्योगिक विषयों पर चर्चा की गयी। मीटिंग में डा० मुकेश शर्मा एसिस्टेन्ट डायरेक्टर MSME की नीतियों को विस्तार से बताया गया और उद्यमियों के लाभ हेतु योजनाऐं साझा की गयी।

सेमिनार में श्री मोहित गोयल ब्रांच मैनेजर एवं अनुज गोयल रीजनल हेड एच०डी०एफ०सी० बैंक ने उद्यमियों को उद्योग चलाने व नये स्थापित करने के लिए मुद्रा लोन एवं उद्योगिक लोन के बारे में बताया राजीव कुमार तिवारी एल०डी०एम० ने उद्यमियों से कहा कि किसी भी बैंक से यदि किसी उद्यमियों को लोन लेने में कोई दिक्कत आ रही हो तो मुझसे सम्पर्क करे। शशका पार्टनर टाटा सोलर चैनल व देवेन्द्र सिंह नार्थ हैड, टाटा सोलर पॉवर ने उद्योगों एवं घरेलू सोलर चैनल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में उद्योग भी सोलर से चल रहे है जोकि भारत में बहुत बड़ी उपलब्धि है। मुकेश कुमार प्राचार्या आई०टी०आई० ने सेमीनार में बताया कि छात्र इन्टरशिप उद्योगों में कर सकते है।


उपायुक्त परमहंस मौर्य जिला उद्योग केन्द्र ने उत्तर प्रदेश सरकार की MSME नीतियों से अवगत कराया। अध्यक्ष अंकित संगल ने कहा कि सोलर उर्जा भविष्य में उद्योगो को चलाने में नया आयाम स्थापित करेगी। जिससे उद्योग आत्मनिर्भर हो सकेंगे।

बैठक का संचालन सचिव अभिनव स्वरूप व सचिव श्रेय जैन ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में मुख्य रूप से नीलकमल पुरी, के०एल० अग्रवाल, अरविन्द गुप्ता, मनीष अग्रवाल, नरेन्द्र गोयल, अंकुर गर्ग सुधीर गोयल, सोमप्रकाश कुच्छल, राजू अग्रवाल, नवनीत गोयल, दीपक मित्तल, संजय वर्मा, राजशाह, सत्यप्रकाश रेशू, पवन गोयल, शारिक सुल्तान आदि उद्यमी उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top