बर्तन कारोबारी के यहां जीएसटी का छापा- व्यापारियों ने काटा बवाल

बर्तन कारोबारी के यहां जीएसटी का छापा- व्यापारियों ने काटा बवाल
  • whatsapp
  • Telegram

हापुड। बर्तन कारोबारी के यहां छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची जीएसटी टीम का विरोध करने के लिए व्यापारी अपनी दुकानें बंदकर मौके पर इकट्ठा हो गए। जीएसटी के अधिकारियों एवं व्यापारियों के बीच छापामार कार्यवाही को लेकर जद्दोजहद चलती रही। व्यापारियों के विरोध के चलते बैकफुट पर आई जीएसटी टीम छापामार कार्रवाई करने में असफल रही।

बुधवार को जीएसटी अधिकारियों की टीम पूरे लाव लश्कर के साथ शहर के कसेराट बाजार स्थित बर्तन कारोबारी के प्रतिष्ठान पर छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंची। जैसे ही शहर के अन्य कारोबारियों को बर्तन कारोबारी के यहां जीएसटी की टीम के पहुंचने का पता चला वैसे ही शहर के अनेक व्यापारी नेता मौके पर पहुंच गए और छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची टीम का विरोध शुरू कर दिया।

जीएसटी की टीम जब छापामार कार्रवाई करने के लिए आगे बढ़ने लगी तो हाथों में काली पट्टी बांधकर पहुंचे नेताओं के निर्देश पर अन्य कारोबारी भी अपनी दुकानें बंद करके मौके पर पहुंच गए और वहां पर छापामार कार्यवाही के विरोध में धरना देना शुरू कर दिया। जीएसटी की टीम बर्तन कारोबारी के यहां छापामार कार्यवाही करने को अडी रही जबकि व्यापारी उसका विरोध करते रहे।

पूरे दिन जीएसटी टीम एवं कारोबारियों के बीच छापामार कार्यवाही को लेकर जद्दोजहद चलती रही। इस दौरान व्यापारी नेताओं ने कहा कि पहले से ही कारोबारी बाजार में आई मंदी से परेशान हैं। पहले नोटबंदी और उसके बाद कोरोना ने कारोबारियों के व्यापार पर अपना गहरा असर डाला। अब विभिन्न सरकारी अफसर कारोबारियों को परेशान करने में लगे हुए हैं।

मौजूदा समय में त्योहारों की श्रंखला चल रही है जिसके चलते व्यापारी दो पैसे कमाने की उम्मीद में लगा हुआ है। ऐसे हालातों में जीएसटी अधिकारी कारोबारियों को परेशान कर बाजार में अफरा-तफरी मचाने में लगे हुए है।

उधर जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर संजय कुमार मिश्रा का कहना है कि शासन के निर्देश पर बर्तन कारोबारी, पटाखा कारोबारी आदि के यहां छापामार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। क्योंकि दीपावली के मौके पर ऐसे कारोबारियों के यहां बिना बिल का माल बाजार में बेचने के लिए आता है। जिससे सरकार को राजस्व का घाटा उठाना पड़ता है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top