लड़कियों की शादी में बवाल-बारात पर अंडों की बरसात, गांव में फोर्स तैनात
अलीगढ़। गांव में आई दो लड़कियों की बारात की चढत में गैर समुदाय के लोगों द्वारा मकानों की छतों के ऊपर से अंडों की बरसात किए जाने से बवाल खड़ा हो गया। अंडों की मार से बारातियों के कपड़े खराब हो जाने से दो पक्षों के बीच विवाद खड़ा हो गया। माहौल बिगड़ने की जानकारी मिलते ही गांव में पहुंचे पुलिस अफसरों ने भारी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी है। पीड़ित पक्ष की ओर से चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। तनाव के मद्देनजर फिलहाल गांव पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पड़ा है।
अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में ईद-उल-जुहा के त्यौहार की पूर्व संध्या पर गैर समुदाय के लोगों द्वारा उस समय माहौल खराब करने की कोशिश की गई जब गांव में जाटव समाज के व्यक्ति की दो बेटियों की बारात की चढअलीगढ त की जा रही थी। टप्पल गांव के रहने वाले जाटव समाज के धर्मवीर अपनी दोनों बेटियों की शादी एक साथ कर रहे थे। जिसके चलते गौतमबुद्ध नगर नोएडा से दोनों लड़कियों की बारात गांव में आई थी। देर रात बारात में शामिल होने के लिए आए लोग जब चढत के दौरान डीजे पर बज रहे गाने पर नाच कूद कर रहे थे तो आरोप है कि इसी दौरान गैर समुदाय के कुछ लोगों ने अपने मकानों की छत से बारातियों के ऊपर अंडे फेंकने शुरू कर दिए। बारातियों को जैसे ही अंडे फेंके जाने से कपडे खराब होने की जानकारी हुई तो मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और लोग इधर से उधर भागने लगे।
गांव के जिम्मेदार लोगों ने तत्काल इस मामले की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंच गए। गांव के राजवीर सिंह ने अंसार, शाहरूख अफजल और सउआ के खिलाफ टप्पल थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।