राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास कोराना वायरस से बचाव हेतु अलग-अलग स्थानों पर जाकर बना रहे गोले
गाजियाबाद। नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के तत्वावधान में ब्लॉक भोजपुर के राष्टीय युवा स्वयंसेवक व एन डी आर एफ वॉलंटियर, विकास अकेले ही दुकानों के बाहर जाकर एक-एक मीटर की दूरियों पर गोला बनाने का कार्य निरन्तर कर रहे है। जब हमने विकास से पूछा यह करने की प्रेरणा आपको कहाँ से मिली तो उन्होने बताया कि नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के जिला युवा समन्वयक शिव देव शर्मा, लेखाकार मुकुंद वल्लभ शर्मा के निर्देशन में वे पिछले 1 वर्ष से भी अधिक समय से नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के सक्रिय सदस्य है, जो समाज सेवा के लिए निरन्तर कार्य करते रहते है। वहीं जब हमने विकास को एन डी आर एफ की टी शर्ट पहने हुए देखा, तो उन्होने बताया कि उन्होने अभी कुछ महीने पहले ही भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे एन डी आर एफ प्रशिक्षण को प्राप्त किया है। उन्होने बताया एन डी आर एफ की टीम आपदा में सदैव आगे रहती है उन्हीं के द्वारा दी गयी शिक्षा को याद करते हुए, वह आज इस संकट की घड़ी में कोरोना वायरस जैसी आपदा से लोगो को बचाए रखने हेतु समाज सेवा कार्य कर रहे है।
जिस भी दुकान के बाहर गोल सर्कल नहीं दिखता है। ये वहीं जाकर दुकानों के बाहर एक मीटर की दूरी पर गोल सर्कल बना आते है। जिससे कि दुकानों पर आने वाले ग्राहक दुकान के बाहर एक झुंड बनाकर न खड़े हो सके। क्योंकि कोरोना वायरस एक दूसरे लोगो के संपर्क में आने की वजह से ही फैलता है।