महापुरूषों के स्मारकों की सफाई स्वच्छता अभियान का अंग - डीएम

महापुरूषों के स्मारकों की सफाई स्वच्छता अभियान का अंग - डीएम
  • whatsapp
  • Telegram

मुज़फ्फरनगर। मुजफ्फरनगर 09 जुलाई 2019 जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने कहा कि महापुरूषों व शहीदों का सच्चा सम्मान उनके साथ भावनात्मक रूप से जुडने से होगा और उसका सबसे अच्छा तरीका यह कि हमेशा उनकेा याद रखा जाये उनका हमेशा सम्मान किया जाये। महापुरूषों के सम्मान मे कोई कमी नही होनी चाहिए, उनकी बातों और विचारों को अंगीकृत किया जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रायः यह देखने में आता है कि हम महापुरूषों केा उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर ही याद करते है और उस दिन उनके स्मारकों व मूर्ति आदि की सफाई कराकर उस पर माल्यार्पण कर इतिश्री कर लेते है कि हमने महापुरूषों को याद कर लिया।

जिलाधिकारी ने बताया कि महापुरूषों व शहीदों के सम्मान के लिए एक नई कार्ययोजना बनाई है। जिलाधिकारी ने शहर के सभी चौराहो का सर्वे कराया जिनमें नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर सीमा के अन्तर्गत सडकों पर स्थित 6 चैराहों पर महापुरूषों व शहीदों की मूर्तियां लगी हुई है। 1चौराहो पर कलश लगा हुआ है और 2 चौक पर भगवान की मूर्तियां स्थापित है। जिलाधिकारी ने बताया कि विश्वकर्मा चौक भोपा रोड पर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति लगी है, कूकडा ब्लाॅक चौराहा (निकट मंडी समिति) शहीद प्रेमपाल नायक की मूर्ति लगी है। अहिल्याबाई चौराहा (निकट सिविल हाॅस्पिटल) पर अहिल्याबाई की मूर्ति, शिव चौक पर भगवान शिव की मूर्ति, पं0 मदन मोहन मालवीय चौक (ब्राहमण काॅलेज) पर पं0 मदन मोहन मालवीय की मूर्ति, आसाराम त्यागी चौक (निकट सिविल लाईन थाना) पर आसाराम त्यागी की मूर्ति लगी है। महावीर चौक पर जैन समाज का धार्मिक कलश लगा है। प्रकाश चौक (निकट कचहरी गेट) लाला लाजपत राय की मूर्ति लगी है। बचन सिंह शहीद (निकट सोल्जर बोर्ड) पर शहीद बचन सिंह की मूर्ति लगी है।

जिलाधिकारी ने बताया कि शहर 10 चौराहो पर जिनमें अलमासपुर चौक जानसठ रोड, जानसठ बस अड्डा चौराहा, पचेण्डा रोड पर स्थित हनुमान मन्दिर (निकट शिव मन्दिर), मदीना चौक मेन सरवट रोड, नावल्टी चौक, मीनाक्षी चौक,नटराज होटल (निकट रेलवे स्टेशन),फक्करशाह चौक, हनुमान मन्दिर चौराहा शामली रोड, तथा ईदगाह चौक पर भी मूर्ति नही लगी हुई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि शहर के सभी चौराहो जिन पर महापुरूषों व शहीदों की मूर्तियां लगी है उन सभी चौराहो की प्रत्येक बुधवार को विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई कराई जायेगी। उन्होने कहा कि नगर पालिका द्वारा चौराहो पर स्थित प्रत्येक महापुरूष व शहीदों की मूर्ति की साफ सफाई, रंगाई पुताई, आस पास पार्क की साफ सफाई कराई जायेगी। उन्होने कहा कि प्रत्येक बुधवार को यह कार्य किया जायेगा और उस दिन महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण भी किया जायेगा। उनहोने कहा कि इस कार्य में आम जन भी अपना सहयोग दे सकते है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस व्यवस्था को भविष्य मे सुचारू व व्यवस्थित रूप से निरन्तर चलाये रखने के लिए अधिकारी की डयूटी भी लगाई जायेगी जो कि अपने पर्यवेक्षण में इस कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न करायेगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सिर्फ मूर्ति लगाने से ही महापुरूषों व शहीदों का सम्मान नही होता असली सम्मान तब है जब हम लगाई गई मूर्तियों को भी साफ रखे, यही उनके लिए सच्ची श्रद्वांजलि होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि नुमाईश ग्राउड में स्थापित शहीद स्मारक की भी प्रत्येक बुधवार को साफ सफाई कराई जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि महापुरूषों व शहीदों की मूर्तियों पर साफ सफाई कराकर प्रत्येक बुधवार को मूर्ति पर माल्यार्पण कराया जायेगा। जो कि निरन्तर चलेगा और किसी महापुरूष की जयन्ती या पुण्यतिथि पर चौक व चौराहे पर विशेष सजावट भी कराई जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि शहर के बाद यह कार्य सभी तहसीलों, नगर पालिका व नगर पंचायत व जनपद के सभी ग्रामों में ग्राम प्रधान के माध्यम से कराये जाने का निर्णय लिया जायेगा। उन्होने कहा कि शहर के चौराहो पर लगी महापुरूषों की मूर्तियों के साथ एक सार्थक शुरूआत की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top