युवा वर्ग को लेना होगा नेतृत्व, तभी होगी देश व समाज की तरक्की: मनीष

युवा वर्ग को लेना होगा नेतृत्व, तभी होगी देश व समाज की तरक्की: मनीष

मुजफ्फरनगर। मेरठ सेवा समाज संस्था द्वारा कारीतास इंडिया, नई दिल्ली के सहयोग से मुज़फ्फरनगर जनपद के 12 गाँव/क्षेत्र में वाश और पीस गतिविधियों के माध्यम से समुदाय में साफ-सफाई को बढ़ावा देने और विभिन्न धर्मों व समुदायों के बीच आपसी भाईचारे एवं सामाजिक एकीकरण को बढ़ावा देने हेतु "संवाद" परियोजना का संचालन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत परियोजना क्षेत्र में ग्राम स्तर पर विभिन्न कार्य और गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम को आगे जारी रखते हुये आज एक इंटरफेस बैठक का आयोजन मिर्च-मसाला रेस्टोरेंट में किया गया।

जिला परियोजना समन्वयक संवाद परियोजना कुलदीप त्यागी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय समाजसेवक व सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने कहा कि सामुदायिक व आर्थिक विकास तभी संभव है, जब समाज में सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारा कायम रहे, इसके लिए युवा वर्ग की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। स्वच्छता जागरूकता अभियान और साफ-सफाई के मिशन को आगे बढ़ाने और आपसी भाईचारा कायम करने के लिए युवा वर्ग को मजबूती से आगे बढ़कर स्वयं अपने हाथों में नेतृत्व लेना होगा। युवा शक्ति की ऊर्जा का प्रयोग सही दिशा में हो, इसके लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन बहुत जरूरी है और युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि समाज को सही दिशा मिल सके और तरक्की के पथ पर आगे बढ़ते रहें। मनीष चौधरी ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में सभी धर्मों के गणमान्य लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सामाजिक एकता और अखंडता को बनाए रखने में युवा वर्ग के योगदान के बारे में बताया है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत संयोजक फैज़ुररहमान ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ही आपसी भाईचारा व सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में मदद मिलेगी।


वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप दास ने कहा कि समाज हमें कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है और सामाजिक एकता और आपसी भाईचारा कायम करने पर बल देता है। शांति सेना के अध्यक्ष मनेश गुप्ता द्वारा सविधान के मूल अधिकारों के बारे के जागरूक किया और स्वाधीनता से जुड़ी घटनाओं के बारे में बताया और शांति को बढ़ावा देने वाले शहीदों के बारे में स्मरण किया। परियोजना समन्वयक कुलदीप त्यागी ने बैठक का संचालन किया व संस्था के उद्देश्य को बताया। उन्होनें बताया कि संस्था विभिन्न धर्मों और संप्रदाय को साथ लेकर शांति और सद्भाव की अलख जगा रही है। बैठक में अन्य वक्ताओं द्वारा भी अपने-अपने विचार रखे और संस्था को भरोसा दिलाया कि वो शांति और सद्भाव की इस मुहिम में कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहेंगे। बैठक में भारत लोक सेवक पार्टी के अध्यक्ष केपी चौधरी, आंगनवाडी शबाना परवीन, आरती, सविता, साक्षी वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष शालू सैनी, जनता इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता देवी, किरण पब्लिक स्कूल कुटेसरा के प्रबंधक अरविंद त्यागी, शांति समिति कुटेसरा के सचिव खलील अहमद, डा. योगेश कुमार प्रो.डीएवी डिग्री कॉलेज द्वारा भी शांति और सामाजिक बातो के बारे में बताया गया। बैठक को सफल बनाने में प्रेरक नितिन कुमार, संगीता, परवीन, अरुण कुमार का विशेष योगदान रहा।

Next Story
epmty
epmty
Top