युवक ने किया मां और बहन का कत्ल

युवक ने किया मां और बहन का कत्ल

मोरबी। गुजरात में मोरबी तालुका क्षेत्र में एक युवक ने अपनी मां और बहन की हत्या कर दी।

पुलिस ने रविवार को बताया कि झीकीयारी गांव निवासी देवसीभाई स. भाटिया की अपनी मां कस्तूरबेन और बहन संगीताबेन के साथ खाना बनाने को लेकर कल रात घर में कहासुनी हो गयी। इस बीच गुस्साए देवसी ने घर में पड़े धारदार हथियार से कस्तूरबेन और संगीताबेन पर वार करके उनकी हत्या कर दी। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। आरोपी देवसी को पकड़ कर उसकी कोरोना जांच करायी जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top