रेलवे ट्रैक के पास मिले युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को रेलवे ट्रैक के निकट मिले एक युवक की उपचार दौरान मौत हो गई। युवक की हत्या किए जाने की आशंका है।
पुलिस उप अधीक्षक आरपी राय ने बताया कि बिलबई रोड पर रेलवे ट्रैक के पास से आज सुबह घायल अवस्था में मिले युवक की पहचान मिल्कीपुरा मोहाल निवासी रईस (25) के रूप में की गई है। युवक की विधवा माँ शाकरा के मुताबिक चार माह पहले रईस की शादी चरखारी के सुदामापुरी निवासी लल्लू की पुत्री रज्जो से हुई थी। रईस ने जरूरत पड़ने पर अपने ससुर लल्लू को सात लाख रुपये उधार दिए थे जिन्हें वह उनसे वापस लौटाने की मांग कर रहा था।
उन्होने बताया कि भाई सईद के अनुसार बीते रोज रईस अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था। जहां उधारी की रकम को लेकर उसका अपने ससुर से विवाद हुआ। लल्लू ने उसे रकम तो नही लौटाई साथ ही अपनी बेटी रज्जो को भी भेजने से मना कर दिया। सईद का आरोप है कि विवाद के तूल पकड़ने पर ससुराली जनों ने रईस के साथ बुरी तरह से मारपीट की और कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया और उसे मरणासन्न हालत में रेलवे ट्रैक के निकट फेंक कर भाग गए। सुबह राहगीरों से उन्हें रईस के घायल अवस्था मे पड़े होने की खबर मिली। परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस ने रईस के शव को कब्जे में लिया है। उसकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोष्ट मार्टम कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।