सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत - मचा कोहराम
छपरा। बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि नैनी गांव निवासी भागेश्वर राम का पुत्र रंजीत कुमार राम (27) बाजार से पैदल घर लौट रहा था। इसी दौरान मुख्य पथ पर अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में रंजीत कुमार घायल हो गया। घायलावस्था में परिजन रंजीत को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
Next Story
epmty
epmty