पुलिस की दबिश में युवक की मौत- सब इंस्पेक्टर समेत 4 सस्पेंड
बिजनौर। पुलिस की दबिश के दौरान धमकी देने के मामले में वांछित युवक की छत से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई है। सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़े युवक को देखकर पुलिस मौके से सिर पर पांव रखकर भाग पड़ी। परिजनों ने पुलिस के ऊपर युवक को छत से धक्का देकर मारने का आरोप लगाते हुए शव को हाईवे पर रखकर जाम लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गई थानों की पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों को समझा बुझाकर शव कब्जे में लेने की कोशिश की। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए एक दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल थाना कोतवाली देहात रहमुल्ला कॉलोनी में रहने वाले बहनोई निसार पुत्र अली हसन के यहां बीते दिन धामपुर थाना क्षेत्र के गांव तिबडी का रहने वाला 40 वर्षीय शहजाद पुत्र शरीफ अहमद आया हुआ था। बृहस्पतिवार की शाम तकरीबन 6:30 बजे धामपुर थाने की पुलिस टीम एक प्राइवेट गाड़ी में सवार होकर शहजाद की तलाश में उसके बहनोई के घर दबिश देने के लिए पहुंची। मारपीट के मामले में फरार चल रहे शहजाद की पुलिस की दबिश के दौरान छत से गिरकर मौत हो गई। शहजाद के छत से नीचे गिरते ही परिजन पुलिस के ऊपर शहजाद को छत से फैंकने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने में जुट गए।
हंगामा होते देख पुलिसकर्मी शहजाद को लहूलुहान हालत में सड़क पर ही छोड़कर मौके से भाग निकले। मोहल्ले के लोग आगे भाग रहे पुलिस कर्मियों के पीछे काफी दूर तक दौड़े भी, लेकिन पुलिस कर्मी अपनी गाड़ी में सवार होकर वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। शुक्रवार को इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शहजाद की मौत से गुस्साए परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव को पानीपत खटीमा राजमार्ग पर रखते हुए जाम लगा दिया। मौके पर भारी भीड़ की सूचना पर कई थानों की पुलिस को साथ में लेकर एसपी देहात राम अर्ज सिंह एवं सीओ नगीना मौके पर पहुंचे।
इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने एक सब इंस्पेक्टर समेत चार पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने लापरवाही के चलते सस्पेंड किए गए पुलिस कर्मियों के मामले की जांच एसपी देहात को सौंपी है। पुलिस अधीक्षक ने जिलाधिकारी से घटना की मजिस्ट्रियल जांच करने का अनुरोध किया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर यवाही शुरू कर दी है।