बिजली का करंट लगने से युवक की मौत

बिजली का करंट लगने से युवक की मौत

जमुई। बिहार में जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र में बुधवार कोबिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि केनदुहार गांव निवासी राजेंद्र यादव (38) धान रोपनी के लिए मोटरपंप से पटवन कर रहा था। इसी दौरान बिजली के तार के संपर्क में आ जाने से उसे करंट लग गया। ग्रामीणों के सहयोग से राजेंद्र यादव को इलाज के लिये स्वास्थ्य केंद्र सिमुलतला लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि देवघर स्थित अस्पातल में इलाज के दौरान राजेंद्र यादव की मौत हो गयी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top