बीजेपी सांसद को गेम बजाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

बीजेपी सांसद को गेम बजाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद मन्नालाल रावत को उनका गेम बजाने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बीएससी बीएड सेकंड ईयर का छात्र बीजेपी सांसद की ओर से भारतीय ट्राइबल पार्टी को लेकर दिए गए बयान से नाराज था।

शुक्रवार को गोवर्धन विलास थाना अधिकारी अर्जुन लाल सालवी ने बताया है कि उदयपुर से भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित सांसद मन्नालाल रावत को सोशल मीडिया के माध्यम से उनका गेम बजाने की बात कहते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया है कि अरेस्ट किए गए युवक की पहचान 21 वर्षीय सुनी कुनी उर्फ कुंती भगोरा पुत्र लक्ष्मण निवासी धरियावद के रूप में की गई है। अरेस्ट किया गया आरोपी जयपुर के शाहपुरा से बीएससी सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान युवक ने बताया है कि वह किसी भी राजनीतिक विचारधारा से जुड़ा हुआ नहीं है, लेकिन बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत ने गुजरात में बीटीपी को नोटा से कम वोट मिलने और कंक्रीट डोंगरी कांड में लोगों को बाहरी व्यक्ति बताने वाले बयान से युवक बुरी तरह से नाराज था।

इसी से आहत होकर युवक ने सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद का गेम बजाने का धमकी भरा कॉमेंट पोस्ट कर दिया था। अरेस्ट किए गए युवक को अब अपनी गलती पर बुरी तरह से पछतावा हो रहा है।

epmty
epmty
Top