लाइक पाने को युवक का जानलेवा स्टंट-अब भरना पड़ेगा इतना चालान
संत कबीर नगर। सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफॉर्म बन चुके यूट्यूब के माध्यम से अनगिनत लाइक पाने की चाह में बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो बनाने वाले यूट्यूबर के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से अब अन्य यूट्यूबर में बुरी तरह से खलबली मच गई है। पुलिस की हजारों रुपए की चालानी कार्यवाही से यूट्यूबर और उसके प्रशंसक अब बुरी तरह से सन्न हो गए हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर बाईक के खतरनाक स्टंट का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। मंगलवार को पूर्वांचल के मशहूर यूट्यूबर मालती चौहान एवं विष्णु राज के इस वीडियो को लेकर यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में यूट्यूबर का 9000 रूपये का चालान पुलिस द्वारा काटा गया है। पुलिस द्वारा की गई इस बड़ी चालानी कार्यवाही से अब यूट्यूब के माध्यम से उल जलूल हरकतें करते हुए लाइक पाने वाले युवाओं में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर मालती राज चौहान विष्णु राज के तीन से चार मिलियन फालोवर हैं जो उनके वीडियो को पूरे चाव के साथ देखते हैं। बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए वायरल हुए वीडियो पर जब यातायात पुलिस की नजर पड़ी तो यातायात के नियमों का उल्लंघन करने के अधिनियम के तहत यूट्यूबर का 9000 रूपये का चालान काटते हुए उसे कड़ी हिदायत भी दी है।