रात में ताजमहल के दीदार के लिए करनी होगी जेब ढीली- टिकटें हो रही...
आगरा। देसी और विदेशी पर्यटक आज रात से ताजमहल का दीदार कर सकते हैं। 19 अक्टूबर तक रात्रि में खुले रहने वाले ताजमहल के दीदार की एक हफ्ते पहले से ही टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है।
मंगलवार से ताजमहल के रात में भी दीदार किये जा सकेंगे। इसके लिए 19 अक्टूबर तक ताजमहल रात 12:00 तक खुला रहेगा। रात के समय ताजमहल के दीदार के लिए सप्ताह भर पहले से ही टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है जो खुलने से पहले ही हाउसफुल हो गई है। 15, 16 एवं 17 अक्टूबर को ताजमहल के रात में दीदार के लिए सभी टिकट बिक चुके हैं।
जानकारी मिल रही है कि अब केवल 19 अक्टूबर को ही कुछ स्लाट में पर्यटकों को टिकट मिल पा रहे हैं। ताजमहल के दीदार के लिए भारतीय पर्यटकों को ₹500 और विदेशी पर्यटकों को 750 रुपए का टिकट खरीदना पड़ेगा।
हर स्लाट में पर्यटकों को 50-50 लोगों के ग्रुप में ताजमहल के दीदार के लिए एंट्री दी जाएगी। की गई व्यवस्था के मुताबिक एक रात में अधिकतम 400 पर्यटक ही ताजमहल का दीदार कर सकते हैं।