योगी की हत्या करने वाला बिहार से गिरफ्तार- सिर पर हुए प्रहार से हुई...

योगी की हत्या करने वाला बिहार से गिरफ्तार- सिर पर हुए प्रहार से हुई...

आगरा। नाथ संप्रदाय के महंत योगी की हत्या करने के बाद फरार हुए आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार करते हुए हत्या के इस मामले का खुलासा कर दिया है। महंत की हत्या उनके ही चेले ने सिर में डंडा मार कर की थी। हत्या के 15 दिन बाद बिहार से गिरफ्तार किए गए चेले ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

सोमवार को जनपद पुलिस ने थाना सदर क्षेत्र में बाबा लाल नाथ मंदिर में अंजाम दी गई योगी बाबा चैतन्य नाथ की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक 8 साल से मंदिर की सेवा कर रहे योगी बाबा चैतन्य नाथ का शिव मंदिर से शव मिला था। बाबा की मौत को स्वाभाविक मानते हुए नाथ संप्रदाय के योगियों और संभ्रांत लोगों ने मंदिर परिसर में बाबा की समाधि लगा दी थी।

समाधि के कुछ दिन बाद बाबा के भाई मुन्ना मिश्रा निवासी सुनारी गांव थाना जगदीशपुर ने बाबा की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से मामले की जांच की डिमांड की थी। मुन्ना मिश्रा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि बाबा का एटीएम कार्ड एवं मोबाइल फोन गायब है। मुन्ना मिश्रा की ओर से बाबा के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की डिमांड के बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा बाबा चैतन्य नाथ के शव को समाधि से बाहर निकालकर जब उसका पोस्टमार्टम कराया गया तो चिकित्सकों द्वारा दी गई रिपोर्ट में योगी बाबा की मौत सिर पर किए गए प्रहार से होना बताई गई थी।

पुलिस ने टीम बनाकर मामले की जांच शुरू करते हुए 15 दिन बाद हत्याकांड को अंजाम देने वाले चेले की बिहार से गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया है। थाना सदर प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि गायब हुए बाबा के मोबाइल की लोकेशन बिहार में पता लग रही थी। इस दौरान यह भी पता चला कि बाबा के मोबाइल फोन के यूपीआई नंबर से रुपए निकाले गए थे। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर बिहार के पिपरा गांव में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top