योगी ने दी 237 परियोजनाओ की सौगात
गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर शहर को 103 करोड़ रूपये की लागत के 237 परियोजनाओं की सौगात दी।
योगी ने गोरखपुर क्लब में नगर निगम के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कुल 62.03 करोड़ रूपये की लागत की 237 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जिसमें 40.66 करोड़ रूपये की लागत की कुल 133 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 21.37 करोड़ रूपये की लागत की 104 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
इसके अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अर्न्तगत 11 लाभार्थियों को आवास की चाभी प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने एक साथ कुल 237 परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यदि प्रतिनिधित्व अच्छा होता है तो विकास को गति मिलती है तथा विकास की योजना का बेहतर लाभ आम जन मानस को प्राप्त होता है। नगरनिगम द्वारा विकास के लिए उपलब्ध धनराशि का प्रयोग जन सुविधाओं के लिए किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर गरीब का आवास हो इस उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारम्भ किया। सरकार द्वारा गरीब को अपना आवास मिले इस उद्देश्य से बिना भेदभाव सभी को आवास मुहैया करा रही है और विकास की योजना का लाभ पाना जनता का हक है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर महानगर में 25 हजार लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ मिल रहा है।
वार्ता