नेम प्लेट विवाद पर बोले योग गुरु- रामदेव को दिक्कत नहीं तो रहमान को...
नई दिल्ली। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2024 को लेकर मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी किए गए आदेशों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्गों पर खुली खाने-पीने की चीजों की दुकानों पर उनके मालिकों के नाम लिखे जाने के आदेश जारी करने के मामले को लेकर योग गुरु रामदेव ने कहा है कि हर किसी को अपने नाम पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर रामदेव को अपनी पहचान बताने में कोई आपत्ति नहीं है तो फिर रहमान को क्या दिक्कत है?
श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सरकार की ओर से कांवड़ यात्रा रूट पर खुले होटल, ढाबे एवं रेस्टोरेंट तथा खाने-पीने की चीजों की अन्य दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के फैसले को लेकर जमकर इस समय सियासत हो रही है।
इस बीच पतंजलि योगपीठ के संस्थापक एवं योग गुरु रामदेव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा है कि हर किसी व्यक्ति को अपने नाम के ऊपर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि अगर रामदेव को अपनी पहचान बताने में कोई दिक्कत नहीं है तो फिर रहमान को आपत्ति क्यों है?
योग गुरु रामदेव ने कहा है कि किसी को भी अपना नाम छिपाने की जरूरत नहीं है। बस केवल अपने काम में शुद्धता लाने की आवश्यकता है। अगर हमारा काम पूरी तरह से साफ सुथरा है तो यह बात कोई मायने नहीं रखती है कि हम हिंदू हैं अथवा मुसलमान।