मौलाना से चर्चा करने देवबंद जा रहे यति नरसिंहानंद को हिरासत में लिया
मेरठ। जनपद सहारनपुर के देवबंद स्थित दारुल उलूम के मौलानाओं से चर्चा करने जा रहे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। परतापुर थाने में यति नरसिंहानंद से सामान्य पूछताछ की जा रही है।
बुधवार को जनपद सहारनपुर के देवबंद स्थित दारुल उलूम के मौलानाओं के साथ गजवा ए हिंद के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए जा रहे गाजियाबाद के डासना के श्रीदेवी मंदिर के महामंडलेश्वर नरसिंहानंद गिरि को जनपद पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। परतापुर थाना पुलिस ने हिरासत में लिए गए नरसिंहानंद गिरी से पूछताछ का सिलसिला शुरू कर रखा है।
यति नरसिंहानंद गिरी को हिरासत में लिए जाने को लेकर एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया है कि महामंडलेश्वर को डिटेन किया गया है उनसे परतापुर थाने के भीतर सामान्य पूछताछ की जा रही है। उधर जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा है कि गजवा ए हिंद पर दारुल उलूम देवबंद की ओर से जो फतवा दिया गया है, उस पर बात करने के लिए वह मौलानाओं के पास देवबंद जा रहे थे।
उन्होंने कहा है कि इन कट्टरपंथी मौलानाओं के शिष्यों ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात को लेकर अनर्गल चीजें पोस्ट कर दी। इससे पुलिस को लगा कि मेरे वहां जाने से माहौल खराब होगा। उनका आरोप है कि मेरठ पुलिस ने हमें वहां जाने से रोका है और थाने में बैठाया है। नरसिंहानंद गिरी का कहना है कि मैं लोकतांत्रिक तरीके से मौलानाओं के पास मुलाकात करने के लिए जा रहा था, लेकिन परतापुर पुलिस ने मुझे लोकतांत्रिक तरीके से रोकने के बाद कैदी बनाकर बैठाया है।