जेल से रिहा हुए याकूब कुरैशी ने 235 दिन बाद देखा बाहर का सूरज

जेल से रिहा हुए याकूब कुरैशी ने 235 दिन बाद देखा बाहर का सूरज

मेरठ। बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रहे मीट कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी ने सोनभद्र जेल से मिली रिहाई के 235 दिन बाद जेल से बाहर का सूरज देखा है। जेल से रिहा हुए पूर्व मंत्री का परिजन घर वापसी का इंतजार कर रहे हैं। गैंगस्टर एक्ट एवं अदालत के आदेश की अवमानना तथा धोखाधड़ी के मुकदमे में सोनभद्र की जेल में बंद पूर्व मंत्री एवं मीट कारोबारी याकूब कुरैशी को मिली जमानत के बाद बीते दिन बृहस्पतिवार को रिहाई हो गई है।


याकूब कुरैशी की रिहाई के दौरान सोनभद्र जेल के बाहर परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। अब मेरठ में परिवारजन याकूब कुरैशी की घर वापसी का इंतजार कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री एवं मीट कारोबारी याकूब कुरैशी की खरखौदा के अलीपुर स्थित अलफहीम मीटैक्स प्राइवेट लिमिटेड में हुई छापामार कार्यवाही के दौरान घटिया क्वालिटी का पुराना मीट बरामद हुआ था।

सील लगी होने के बावजूद अवैध तरीके से संचालित की जा रही फैक्ट्री को पुलिस और प्रशासन की टीम ने चलते हुए पकड़ा था। इस मामले में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी बेटे इमरान एवं फिरोज तथा पत्नी शमजीदा समेत 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।

Next Story
epmty
epmty
Top