रेसलर्स की हुंकार- गंगा में मेडल बहाएंगे पहलवान- इंडिया गेट पर आमरण...

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए जंतर मंतर से जबरिया हटाए गए पहलवान अब हरिद्वार पहुंचकर पतित पावनी गंगा में अपने कॉमनवेल्थ एवं ओलंपिक आदि प्रतियोगिताओं में हासिल किए गए मेडल्स को प्रवाहित करेंगे। इसके बाद इनका अगला टारगेट इंडिया गेट पर आमरण अनशन करना होगा।
मंगलवार को रेसलर साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर की गई अपनी पोस्ट में लिखा है कि हम गंगा में मेडल्स प्रवाहित करने के बाद राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर आमने अनशन करेंगे। महिला पहलवान साक्षी मलिक ने लिखा है कि हमने पूरी पवित्रता और लग्न एवं मेहनत के साथ देश का गौरव बढ़ाने के लिए इन मेडल्स को हासिल किया था, अब हमें पता चला है कि इन मेडल्स को पहनाकर तेज सफेदी वाला तंत्र सिर्फ अपना प्रचार करता है उसके बाद हमारा शोषण करता है।
उन्होंने लिखा है कि हम विभिन्न प्रतियोगिताओं में हासिल किए इन मेडल्स को राष्ट्रपति अथवा प्रधानमंत्री को वापस नहीं लौट आएंगे क्योंकि दोनों ने ही हमारी कोई सुध नहीं ली है।