कार्यवाही की चपेट में आए पहलवान- बजरंग पूनिया 4 साल के लिए सस्पेंड
नई दिल्ली। अखाड़े में उतरकर अपने दांव पेंच अपनाते हुए विरोधी को चित कर देने वाले पहलवान बजरंग पूनिया खुद कार्यवाही की चपेट में आ गए हैं। नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने बजरंग पूनिया को 4 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है।
बुधवार को नेशनल एंटी डंपिंग एजेंसी द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को 4 साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
निलंबित किए गए पहलवान बजरंग पूनिया ने 10 मार्च को हुए राष्ट्रीय टीम के सिलेक्शन ट्रायल के दौरान अपना टॉप टेस्ट के लिए सैंपल देने से इनकार कर दिया था।
बजरंग पूनिया के खिलाफ इससे पहले 23 अप्रैल को अस्थाई रूप से सस्पेंशन की कार्यवाही की गई थी। इसके बाद विश्व कुश्ती संगठन ने भी बजरंग पूनिया के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दिया था।
बजरंग पूनिया ने अपने इस सस्पेंशन के खिलाफ अपील दायर की थी, इसके बाद 31 मई तक के लिए इस सस्पेंशन को रद्द करने वाले नेशनल एंटी डंपिंग एजेंसी द्वारा 23 जून को बजरंग पूनिया को नोटिस जारी किया गया था।