सर्व खाप महापंचायत में बोली रेसलर्स- गलती मिली तो कोई भी सजा दे देना

रोहतक। चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करते हुए धरना दे रहे रेसलर्स की सपोर्ट में आरंभ हुई सर्व खाप महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंची रेसलर साक्षी मलिक ने सर्वखाप के सामने हाथ जोड़कर कहा है कि यह उनकी इज्जत की लड़ाई है, अगर इसमें रेसलर्स गलत पाए जाते हैं तो उन्हें जो मर्जी आए सजा देना, हम उसे भुगतने के लिए तैयार हैं।

रविवार को राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर भंग किये गये भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स की सपोर्ट में हरियाणा के रोहतक के मेहम स्थित चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर सर्वखाप महापंचायत आरंभ हो गई है। जिसमें शामिल होने के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के खाप प्रतिनिधि चबूतरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान रेसलर साक्षी मलिक ने सभी खाप चौधरियों के सामने हाथ जोड़कर कहा है कि यह उनकी इज्जत की लड़ाई है, अगर इसमें रेसलर्स कहीं भी गलत पाए जाते हैं तो रेसलर्स को जो मर्जी चाहे सजा दे देना। हम उसे भुगतने के लिए तैयार हैं।
सर्वखाप महापंचायत में राज्य मंत्री संदीप सिंह का मुद्दा भी जोर शोर के साथ उठाया गया है। खाप पंचायतों ने केंद्र सरकार को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए 21 मई तक का समय दिया था जो आज पूरा हो गया है। लेकिन बृजभूषण शरण सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, जिसके बाद मेहम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर यह सर्व खाप महापंचायत की जा रही है।