पूजा स्थल बना दिया थिएटर- जन्माष्टमी पर बार बालाओं के ठुमके
फर्रुखाबाद। पैसे की अधिकता के चलते पश्चिमी सभ्यता की चपेट में आए लोगों ने जन्माष्टमी के पर्व को भी पूजा अर्चना के बजाय नाच गाने और मनोरंजन का माध्यम बना दिया। मंदिर परिसर के बाहर के इलाके को थिएटर में तब्दील करते हुए आयोजकों की ओर से बार बालाओं का डांस मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को परोसा गया। अखिल भारत हिंदू महासभा ने बार बालाओं के डांस पर गहरी आपत्ति जताते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
दरअसल जन्माष्टमी के मौके पर जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ क्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण के जन्म की खुशी में मंदिरों को सजाया गया था। पूजा अर्चना के विशेष कार्यक्रम आयोजित करते हुए विभिन्न धार्मिक झांकियां श्रद्धालुओं के लिए प्रदर्शित की गई थी। फतेहगढ़ क्षेत्र के हनुमान मंदिर में भी जन्माष्टमी के मौके पर साज सज्जा करते हुए श्रद्धालुओं के मंदिर में पूजा अर्चना का मुकम्मल इंतजाम किये गये थे। लेकिन पैसे की चमक-धमक में बुरी तरह से पागल हुए मंदिर प्रबंधन के लोगों ने पश्चिमी सभ्यता को सनातन धर्म के लोगों के सामने परोसते हुए मंदिर परिसर के बाहर के इलाके को थिएटर में तब्दील कर दिया।
जिसके चलते पैसों के बल पर बार बालाओं को बुलाकर मंदिर के बाहर उनसे डांस करवाया गया। बार बालाओं के अश्लील डांस को लेकर श्रद्धालुओं ने आयोजको को काफी लानत मलानत दी। लेकिन उनके ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। अखिल भारत हिंदू महासभा ने मंदिर के बाहर बार बालाओं के डांस का मामला सामने आने के बाद इस पर गहरा विरोध जताया है। जानकारी मिल रही है कि बार बालाओं के डांस के लिए पुलिस प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी।