बिगड़ते हालात- आटे के लिए मची भगदड़- 12 की मौत- कारोबारी की हत्या

नई दिल्ली। समूचे विश्व को आतंकवाद की सौगात देने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान के आर्थिक हालात इस कदर खराब हो चले हैं कि अब लोगों को आटे के लिए अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है। पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में रमजान खाद्य वितरण केंद्र में मची भगदड़ के दौरान महिलाओं एवं बच्चों समेत तकरीबन 12 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में गरीबों के लिए रमजान के दौरान खाना बनाने का सामान एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा था। पाकिस्तान में महंगाई के चलते आटे के दाम पहले ही 160 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं, इसलिए सरकार खाद्य वितरण केंद्र के माध्यम से आटे एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने में लगी हुई है।
जिस समय कराची स्थित खाद्य वितरण केंद्र पर आटे एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही थी, उसी समय पहले लेने की होड़ में पब्लिक के बीच भगदड़ मच गई, जिससे महिलाओं एवं बच्चों समेत तकरीबन 12 लोगों की मौत हो गई है। इस भगदड़ के दौरान घायल हुए कई अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में 8 महिलाएं एवं 3 बच्चे शामिल होना बताए गए हैं। मौके पर पुलिस भी मौजूद थी लेकिन भगदड़ मचते ही सुरक्षा को तैनात जवान भी वहां से भाग निकले।