दुनिया की पहली CNG बाइक की लॉन्चिंग- 1 रुपए प्रति किलोमीटर खर्च...
नई दिल्ली। दुनिया की पहली सीएनजी बाइक भारत में लॉन्च की गई है। बजाज ऑटो ने सीएनजी से चलने वाली बजाज फ्रीडम 125 बाइक को बाजार में लॉन्च किया है। बाइक को चलाने के लिए डबल ईंधन ऑप्शन यानी 2 लीटर का पेट्रोल टैंक एवं 2 किलो का सीएनजी टैंक दिया गया है। केंद्रीय मंत्री का दावा है कि सीएनजी टू व्हीलर चलाने का खर्च तकरीबन ₹1 प्रति किलोमीटर आएगा।।
शुक्रवार को आयोजित किए गए भव्य समारोह में भारत में दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो द्वारा दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125 लांच की गई है। राइडर एक बटन के माध्यम से सीएनजी से चलने वाली बजाज फ्रीडम 125 बाइक को सीएनजी से पेट्रोल एवं पेट्रोल से सीएनजी पर स्थानांतरित कर सकता है।
बाजार में लॉन्च की गई बजाज फ्रीडम 125 बाइक की कीमत 95000 से लेकर 110000 रुपए के बीच एक्स शोरूम रखी गई है। बाइक की बुकिंग आरंभ कर दी गई है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि सबसे पहले डिलीवरी महाराष्ट्र एवं गुजरात में की जाएगी। बाकी राज्यों में फेज वाइज इसकी डिलीवरी का काम होगा। लॉन्चिंग मौके पर उपस्थित केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि सीएनजी टू व्हीलर चलाने का खर्च तकरीबन ₹1 प्रति किलोमीटर आएगा।