जिम के भीतर वर्क आउट अब ले गया 24 साल के पुलिसकर्मी की जान

नई दिल्ली। जिम के भीतर जाकर मशीनों के माध्यम से कसरत करते हुए बॉडी बनाने का शौक लगातार युवाओं की जान को अपने साथ ले कर जा रहा है। जिम के भीतर वर्क आउट कर रहे 24 साल के पुलिसकर्मी को अचानक से दिल का दौरा पड़ा और उसके शरीर से प्राण निकल कर चले गए।
दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे हैदराबाद के एक अत्याधुनिक जिम का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक 24 वर्षीय पुलिसकर्मी बृहस्पतिवार की देर शाम एक जिम के भीतर वर्क आउट करने के लिए गया था। विशाल नाम के पुलिस कांस्टेबल को इस दौरान अचानक से दिल का दौरा पड़ा और वह धड़ाम से जमीन पर जा गिरा।
https://twitter.com/hashtag/Hyderabad?src=hash&ref_src=twsrc^tfw
जिम के भीतर कसरत कर रहे अन्य लोगों के साथ जिम संचालक पुलिसकर्मी को उठाकर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बोवेनपल्ली का रहने वाला पुलिसकर्मी आसिफ नगर थाने थाने में तैनात था। पुलिसकर्मी की कसरत करते समय जान चली जाने से पुलिसकर्मियों में कोहराम मचा हुआ है और साथियों में शौक व्याप्त है।