फैक्ट्री में लगी आग-जान बचाने को पांचवीं मंजिल से कूद गए मजदूर
अहमदाबाद। सभी इंसानों को अपनी जान बहुत ही प्यारी होती है। सूरत के कडोडोरा जीआईडीसी स्थित एक पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी आग की चपेट में आने से खुद को बचाने के लिए कई मजदूर पांच मंजिला इमारत से नीचे कूद गए। आग लगने की इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई है। राहत एवं बचाव दलों ने तकरीबन 125 लोगों को बाहर निकाला है। इस घटना में कई लोगों के झुलसने की खबर है।
सोमवार को गुजरात में सूरत के कडोडोरा जीआईडीसी में स्थित एक पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया। शुरुआत में मजदूरों ने खुद ही फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के प्रयास किये। लेकिन सफलता नहीं मिलने पर फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी गई। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी आग बुझाने की 10 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल कर्मियों ने फैक्ट्री के भीतर फंसे तकरीबन 125 लोगों को अपनी जान पर खेलते हुए सुरक्षित रूप से बाहर निकाला।
इस दौरान दो मजदूरों की आग की चपेट में आकर मौत हो गई है। आग की विकरालता इसी बात से समझी जा सकती है कि आग की चपेट में आने से खुद को बचाने के लिए कई मजदूर पांच मंजिला इमारत से नीचे कूद गए। जिससे कई मजदूरों के घायल होने की खबर मिली है। 108 एंबुलेंस के ईएमई निकेश लेखर ने बताया है कि आग लगने की इस वारदात में 20 कर्मचारी झुलस गए हैं जिनमें से 15 लोगों को सूरत के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सवेरे से पुणे, वराछा, गोदादरा, लिंबायत नवगाम और सूरत के 108 एंबुलेंस के कर्मचारी मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में लगे हुए हैं। आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है। लेकिन पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिये है।