मिट्टी धंसने से मलबे के नीचे दबे मजदूर- पुलिस ने लोगों की मदद से...
लखनऊ। अंडरग्राउंड मंजिल बनाने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान मिट्टी के धंसने से हुए हादसे में तीन मजदूर मलबे के नीचे दब गए। मौके पर मची अफरा तफरी के बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ के नाका हिंडोला थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में हो रहे मकान निर्माण के दौरान अंडरग्राउंड मंजिल बनाने के लिए मजदूरों द्वारा जिस समय खुदाई की जा रही थी तो उसी वक्त मिट्टी नीचे धंस गई, जिसके मलबे में तीन मजदूर दब गए।
हादसा होने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर काफी देर की मशक्कत के बाद मलबे के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाल कर बलरामपुर हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया है।
Next Story
epmty
epmty