पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से श्रमिक की मौत- अन्य एक शत-प्रतिशत झुलसा
चेन्नई। तमिलनाडु के दक्षिणी विरुधुनगर जिले के वेनबकोट्टई तालुक के सेवलपट्टी गांव में गुरुवार को एक पटाखे बनाने वाली फैक्टरी में विस्फोट होने से एक श्रमिक की मौत हो गई और दूसरा शत-प्रतिशत झुलस गया।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि फैक्टरी में विस्फोट आज सुबह साढ़े नौ बजे हुआ। इस दुर्घटना में गोविंदराज (27) नामक श्रमिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य श्रमिक गुरुमूर्ति (19) शत-प्रतिशत झुलस गया और उसे गंभीर हालत में शिवकाशी सरकारी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है।
मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक गोविंदराज के परिवार को तीन लाख रुपये और गुरुमुथी के परिवार को दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।
स्टालिन ने अस्पताल के अधिकारियों को गंभीर रूप से झुलसे गुरुमूर्ति को सर्वश्रेष्ठ उपचार प्रदान करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने गोविंदराज के परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की।