जिम के भीतर वर्क आउट- फिर ले गया एक अभिनेता की जान

जिम के भीतर वर्क आउट- फिर ले गया एक अभिनेता की जान

मुंबई। जिम के भीतर जाकर कसरत करते हुए वर्क आउट करने का शौक युवाओं के भीतर तेजी के साथ बढ़ रहा है। जबकि यह वर्क आउट लोगों की जान भी अपने साथ लेकर जा रहा है। इसी तरह वर्क आउट कर रहे टीवी एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। 45 साल के अभिनेता का उस समय निधन हुआ जब वह वर्क आउट कर रहे थे और उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिससे उनकी जान चली गई है।

शुक्रवार को टीवी इंडस्ट्रीज के नामचीन एक्टर बन चुके सिद्धांत वीर सूर्यवंशी सवेरे के समय जब वर्क आउट कर रहे थे तो इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। जिसके चलते मौके पर इकट्ठा हुए लोग टीवी एक्टर को तुरंत अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों की एक टीम एक्टर को अस्पताल में भर्ती कर उनके इलाज में जुट गई। तकरीबन पौन घंटे तक चले इलाज के दौरान चिकित्सकों की टीम द्वारा एक्टर की जान बचाने की तमाम कोशिश की गई, लेकिन चिकित्सकों की यह कोशिश परवान नहीं चढ़ सकी। जिसके चलते बाद में एक्टर को मृत घोषित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि आज हुई इस हृदय विदारक घटना से पहले भी कई अभिनेताओं एवं युवाओं के अलावा कारोबारियों की वर्क आउट के दौरान दिल का दौरा पड़ने से जान जा चुकी है। जाने-माने स्टैंड अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव भी वर्क आउट के दौरान हार्ट अटैक का शिकार हुए थे। जिसके चलते काफी दिनों तक जीवन पाने के लिए वह मौत से संघर्ष करते रहे। लेकिन आखिर में मौत की जीत हुई और हास्य अभिनेता इस बार लोगों को गुदगुदाने की बजाए रोता हुआ छोड़कर चला गया।

Next Story
epmty
epmty
Top