गजब का सोलर टैंट- जवानों को तोहफा- सोनम वांगचुक का कारनामा
नई दिल्ली। लद्दाख की गलवान वैली से जवानों के लिए बहुत ही अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। समाजसेवी सोनम वांगचुक ने सेना के जवानों को बेहतरीन तोहफा दिया है। सोनम वांगचुक ने एक ऐसा सोलर टैंट तैयार किया है, जिसमें यदि बाहर का तापमान माईनस 20 डिग्री होगा, तो भी अंदर का तापमान 15 डिग्री ही रहेगा। इससे जवानों को काफी राहत मिलेगी।
इस सोलर हीटिड टैंट को बनाने वाले सोनम वांगचुक वही शख्स हैं, जिन पर सुपरहिट फिल्म थ्री इडियट्स बनाई गई थी। इस फिल्म में अभिनेता आमिर खान ने सोनम वांगचुक की भूमिका निभाई थी। सोनम वांगचुक का कहना है कि लद्दाख में 24 घंटे बिजली का रहना बहुत ही मुश्किल है। इसी के चलते यहां तैनात हमारे जवान ठंड को दूर करने के लिए डीजल, मिट्टी के तेल से लकड़ी जलाते हैं। यह काफी नुकसानदेह साबित होता है। उन्होंने बताया कि इस टैंट में हीटर लगा हुआ है। यह हीटर सोलर एनर्जी से गर्म होगा। सोलर एनर्जी से चार्ज होने के कारण इसका खर्च भी न्यूनतम है। उन्होंने बताया कि टैंट में सोलर एनर्जी को स्टोर करने की क्षमता भी है।
एक टैंट में 10 जवान रह सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसे आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सके, इसी लिहाज से बनाया गया है। इसीलिए इसका वजन 30 किलो से भी कम है। गौरतलब है कि गलवान वेली वहीं वेली है, जहां विगत वर्ष जून माह में चीन और भारतीय जवानों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। सोलर टैंट मिलने से जवानों को ठंड के मौसम में काफी राहत मिलेगी। सोनम वांगचुक ने सोशल मीडिया पर सोलर हीटिड टैंट के फोटो शेयर किये हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।