शराबियों की घरों में तांक झांक से परेशान महिलाओं ने खत्म किया दारू ठेका

झांसी। दारु पीने के बाद आसपास के घरों में शराबियों द्वारा ताक-झांक किए जाने से परेशान हुई महिलाओं ने मोहल्ले में शराब की दुकान का विरोध करते हुए दुकान में घुसकर दारू की पेटियां उठाकर बाहर फेंक दी और मौके पर खूब हंगामा किया।
झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के दतिया गेट के बाहर आबकारी विभाग की ओर से जारी किए गए लाइसेंस के आधार पर देसी दारू की दुकान संचालित की जाती है।
सवेरे के समय जब दुकान खुली तो वहां पर दारू खरीदने वालों का जमघट लग गया। इसी दौरान मोहल्ले की महिलाएं इकट्ठा होकर दारू की दुकान पर पहुंची और अंदर घुसकर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी।

हल्ला बोल करने वाली महिलाओं ने दुकान में रखी दारू की पेटियां उठाकर बाहर फेंकनी शुरू कर दी। महिलाओं के रौद्र रूप को देखकर शराबियों में बुरी तरह से भगदड़ मच गई।
इस दौरान महिलाओं ने बताया कि घनी आबादी में दुकान होने की वजह से शराबियों ने यहां के लोगों का जिला दुश्वार कर रखा है, शराबी नशे की हालत में आए दिन हंगामा करने के साथ आसपास के घरों में तांक-झांक करते हैं। रोके जाने पर हमारे साथ गाली गलौज की जाती है। इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रही महिलाओं को किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया।