बीच सड़क भिड़ी महिलाएं- जमकर खींचे एक दूसरे के बाल

बीच सड़क भिड़ी महिलाएं- जमकर खींचे एक दूसरे के बाल
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। शहर के सूजडू रोड पर एक चिकित्सक की कोठी के पास दो महिलाओं के बीच वर्चस्व की जंग हो गई। एक दूसरे को पछाडने के लिए महिलाओं ने बाल खींचकर आपस में मारपीट की। इस दौरान मौके पर तमाशबीन लोगों की भीड़ का जमावड़ा लग गया। काफी देर की मशक्कत के बाद मौके पर जमा हुए लोग महिलाओं की जंग को समाप्त कराने में कामयाब हुए।

सोमवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के खालापार स्थित सूजडू रोड पर आम दिनों की तरह लोगों की आवाजाही चल रही थी और लोग अपने काम से अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे।

उसी समय डॉक्टर हारून की कोठी के नजदीक दो महिलाओं की आपस में किसी बात को लेकर जंग हो गई। सड़क पर ही दोनों महिलाएं जब आपस में एक दूसरे के बाल खींचते हुए मारपीट करने लगी तो उन्हें देखकर थोड़ी ही देर में सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई।

काफी समय बाद तक भी जब महिलाओं की मारपीट बंद नहीं हुई तो घटनास्थल पर जमा हुए व्यक्तियों में शामिल एक व्यक्ति ने हिम्मत जुटाते हुए आगे बढ़कर दोनों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बावजूद भी महिलाएं वर्चस्व की इस जंग में एक दूसरे को छोड़ने को तैयार नहीं थी, फिर भी स्थानीय लोगों ने हिम्मत करके उन्हें एक दूसरे से अलग किया।

इसके बाद दोनों महिलाएं आपस में भद्दी भद्दी गलियां देकर एक दूसरे के चरित्र पर कीचड़ उछालते एक दूसरे को गलत साबित करने में जुटी रही। काफी देर तक मौके पर महिलाओं की इस जंग की वजह से अफरा-तफरी सी मची रही।

Next Story
epmty
epmty
Top