पासपोर्ट के लिए आवेदन करते ही खुला महिला का राज- कर लिया गिरफ्तार
बरेली। शादी करके 30 साल से उदयपुर गांव में रह रही महिला का पासपोर्ट के लिए आवेदन करते ही राज खुल गया। बांग्लादेश की रहने वाली महिला को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और उसके खिलाफ भारत में अवैध रूप से रहने का मुकदमा दर्ज किया है।
मंगलवार को पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश के जिला जैस्सोर के थाना सहरसा पोस्ट जोधापुर के ग्राम बेदी नारायणपुर नाझरान के रहने वाले केशव की बेटी अनीता किसी तरह अवैध तरीके से भारत में आ गई थी। करीब 30 साल पहले देवरनिया के गांव उदयपुर के रहने वाले मंगल सेन के साथ उसने विवाह रचा लिया था और उसकी पत्नी बनकर गांव में उसके साथ रहने लगी थी। कुछ समय पहले अनीता के मन में जब अपने देश जाने की इच्छा उत्पन्न हुई तो उसने आगा पीछा सोचे बगैर पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया।
स्थानीय पते के साथ ही उसने अपना बंगला देश का पता भी पासपोर्ट में लिख दिया। पासपोर्ट आवेदन की जांच पड़ताल में उसके बांग्लादेशी होने की बात सामने आते ही पुलिस में खलबली मच गई।
खुफिया इकाइयों एवं पुलिस की टीम ने घर पर दबिश देते हुए अनीता को हिरासत में ले लिया। गंभीरता से की गई पूछताछ के बाद महिला के खिलाफ भारत में अवैध रूप से रहने का मुकदमा दर्ज करते हुए उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। गांव के लोगों का कहना है कि अनीता के बांग्लादेशी होने की किसी को भनक तक नहीं थी। 30 साल से गांव में रह रही महिला के चार बच्चे भी हो गए लेकिन कोई भी उसकी बाबत तहकीकात करने गांव में नहीं आया।