डीएम के जनता दर्शन में चिल्लाई महिला ने मांगा इंसाफ और खा लिया जहर
कानपुर। जनता दर्शन के अंतर्गत दफ्तर में शिकायतें सुन रहे जिलाधिकारी को अपना दुखड़ा सुनाने पहुंची महिला ने डीएम कंपाउंड में चिल्ला कर कहा कि मुझे इंसाफ चाहिए। इतना कहते ही महिला ने साथ लाए जहर को मुंह में रख लिया। आनन-फानन में जहर खाई महिला को डीएम दफ्तर पर तैनात पुलिसकर्मी अस्पताल में ले गए और उसे इलाज के लिए भर्ती कराया।
मंगलवार को जिलाधिकारी जब अपने दफ्तर में बैठकर जनता दर्शन के अंतर्गत लोगों की शिकायतें सुन रहे थे तो बाहर की तरफ शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की भीड़ लगी हुई थी। इसी भीड़ में शामिल बाबूपुरवा की रहने वाली 35 वर्षीय महिला रुखसाना ने चिल्लाते हुए इंसाफ मांगना शुरू कर दिया।
सूदखोरों से बुरी तरह से परेशान महिला ने चिल्ला कर कहा कि मुझे इंसाफ चाहिए और इतना कहते ही डीएम कंपाउंड के गेट के बाहर उसने जहर पी लिया। जैसे ही डीएम दफ्तर पर तैनात पुलिसकर्मियों की निगाह महिला के ऊपर पड़ी तो वे तुरंत डीएम की एस्कॉर्ट गाड़ी से उसे उर्सला अस्पताल ले गए। एसीएम-6 ने बताया है कि संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। घटना के संबंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। अस्पताल में भर्ती कराई गई महिला के हाथ में एक पर्ची मिली है जिसके माध्यम से पता चल रहा है कि वह सूदखोरों से परेशान थी और सूदखोर मूलधन एवं ब्याज की पूरी रकम अदा करने के बाद भी उसे परेशान कर रहे थे।