घर में घुसकर महिला का मर्डर- सोते समय चाकू से किये ताबड़तोड़ वार

कोटा। घर में घुसे पड़ोस के युवक ने चारपाई पर सो रही महिला का चाकू से गोदकर मर्डर कर डाला। पुरानी रंजिश में आरोपी बदमाश ने महिला पर ताबड़तोड़ प्रहार किये। हॉस्पिटल ले जाई गई महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हमले में घायल हुए नाबालिग को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोटा के भीमगंज मंडी इलाके के हुसैनी नगर में रहकर स्कूल में पोषाहार बनाने के साथ झाड़ू पोंछा का काम करने वाली 42 वर्षीय महिला सुमित्रा अपने 17 वर्षीय भांजे अरविंद के साथ बीती रात मकान के बरामदे में सो रही थी।
इसी दौरान घर में घुसे बदमाश ने चारपाई पर सो रही महिला पर चाकू से प्रहार कर दिए। इस दौरान नींद से जागे अरविंद ने जब बदमाश को पकड़ने की कोशिश की तो उसने उसे भी चाकू मार कर घायल कर दिया।
रात के सन्नाटे में मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर कमरे में सो रहे बेटा जितेंद्र और बहू बाहर निकलकर आए, उस समय तक हमलावर तेजी के साथ मौके से भाग रहा था। घायल हुई महिला और उसके भांजे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया । अरविंद का अभी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
बुधवार को मृतका के बेटे जितेंद्र ने कहा है कि मोहल्ले में ही रहने वाला 23 वर्षीय युवक आमिर पठान उर्फ शिब्बू चाकू लेकर बीती रात उसके घर में घुसा था और उसने घर में पहुंचते ही सबसे पहले अरविंद के गले पर चाकू से हमला किया। चीख पुकार को सुनकर जब सुमित्रा की नींद खुली और उसने अरविंद का बचाव किया तो युवक ने अरविंद को छोड़ दिया और सुमित्रा पर चाकू से हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।