घर में घुसकर दिनदहाड़े महिला का अपहरण-विरोध पर बेटी को पीटा

लखनऊ। स्कार्पियो में सवार होकर आये आधा दर्जन लोगों ने एक घर के भीतर घुसकर पहले मां और बेटी समेत तीन लोगों की जबरदस्त पिटाई की। इसके बाद एक महिला को अपनी गाड़ी में डालकर फरार हो गए। महिला का अपहरण किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मामला आपसी लेनदेन से जोड़कर देखा जा रहा है।
जनपद बस्ती में मंगलवार की सवेरे स्कॉर्पियो में सवार होकर आधा दर्जन लोग वाल्टरगंज मार्ग पर स्थित आवास में रहने वाले गांव बैरवा निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ पुजारी के यहां पहुंचे। घर में राजेंद्र सिंह उर्फ पुजारी के साथ उसकी भाभी सुनीता सिंह व भतीजी नंदिनी भी रह रही थी। घर में सो रहे सदस्यों के साथ कार में सवार होकर पहुंचे लोगों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने सुनीता को जबरन पकड़कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उसे लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान स्कार्पियो सवार लोगों ने नंदनी को भी पकड़कर साथ ले जाने की कोशिश की। लेकिन उसने किसी तरह से मौके से भागकर खुद को बचाया। इसके बाद राजेंद्र सिंह अपनी भतीजी नंदनी को साथ लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को तमाम मामले की जानकारी दी। दिन निकलते ही महिला का अपहरण हो जाने की बात सुनते ही थाने में हडकंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पडताल की और स्कार्पियों सवारों की धरपकड के लिये चेकिंग अभियान चलाया। स्थानीय लोगों के अनुसार राजेंद्र सिंह का कुछ रिश्तेदारों व अन्य से पैसा और जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। पुलिस मारपीट में अपराह्न में शामिल आरोपियों को ट्रेस करने में जुटी हुई है।