मारपीट की घटना में घायल महिला की मौत

छपरा। बिहार में सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में 26 जुलाई को मारपीट की घटना में घायल एक महिला की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि बाड़ोपुर गांव निवासी श्यामू राम की पत्नी नयनपति देवी (52) को उसके पड़ोसी विवेक कुमार और उसके परिजनों ने मामूली विवाद में मारपीट करने के साथ ही चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा के चिकित्सक ने पटना भेज दिया था। पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मृतका के परिजनों से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
Next Story
epmty
epmty