रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में जा रही महिला की बस की टक्कर से मौत

रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में जा रही महिला की बस की टक्कर से मौत

बिजनौर। रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे दंपति की बाइक में लगी रोडवेज बस की जोरदार टक्कर में पत्नी की मौके पर मौत हो गई है। घायल हुए पति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुधवार को बिजनौर जनपद के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के सबदलपुर रेहरा गांव का रहने वाला शान ए आलम अपनी पत्नी के साथ मंडावर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में हुई रिश्तेदार की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहा था।

जैसे ही उनकी बाइक शहर कोतवाली क्षेत्र के मंडावर रोड पर पहुंची तो एमडी स्कूल से थोड़ा आगे पहुंचते ही घनुवाला के पास रोडवेज बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर बैठी महिला उछलकर सड़क पर जा गिरी और बस के नीचे आ गई। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए शाने आलम को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शहर कोतवाल उदय प्रताप ने बताया है कि हादसा करने वाली रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है और मामले में कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top