न्याय न मिलने पर महिला ने दी जान

न्याय न मिलने पर महिला ने दी जान

पीलीभीत । उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के बिलसडा क्षेत्र में बलात्कार पीड़ित एक महिला ने पुलिस की कथित उदासीनता के चलते फांसी लगा कर जान दे दी।

परिजनो का आरोप है कि 35 वर्षीय महिला ने गांव के ही एक लड़के पर 19 जून को रेप का आरोप लगाया था और न्याय की गुहार को लेकर वह कई दिनों तक थाने के चक्कर काटती रही। बिलसंडा थाना पुलिस ने उसकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की तो क्षुब्ध होकर उसने दुपट्टे के सहारे कुंडे से लटककर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मामले की जांच प्रारम्भ कर दी।

बिलसडा पुलिस ने बताया एसपी को की गई शिकायत के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने गांव के ही एक लड़के पर 19 जून को रेप का आरोप लगाया था। इसे लेकर वह कई दिनों तक थाने के चक्कर काटती रही। बिलसंडा थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।

पीड़िता ने एडीजी बरेली के यहां शिकायत की। इसकी जांच अभी तक चल रही है। शनिवार 10 जुलाई को दोपहर के समय पीड़िता ने अपने घर में बने कमरे में दुपट्टे से कुंडे में लटककर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर बिसंलडा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलसंडा मेडिकल कराया गया। पुलिस ने महिला के पति व उसके ससुर को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी।

बिलसडा थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top