राष्ट्रपति के पैर छूने का प्रयास पड़ा भारी- महिला इंजीनियर सस्पेंड
नई दिल्ली। स्काऊट एवं गाईड जंबूरी कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के पैर छूने की कोशिश महिला इंजीनियर को इस कदर भारी पड़ गई है कि प्रोटोकोल का उल्लंघन करने और राष्ट्रपति के पैर छूने की कोशिश करने के मामले में महिला इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है।
दरअसल इसी महीने कि 4 जनवरी को राजस्थान के रोहेत में स्काउट गाइड जंबूरी का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू मौके पर पहुंची थी। इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की कनिष्ठ इंजीनियर अंबा सियोल भी मौके पर मौजूद थी। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जब कनिष्ठ इंजीनियर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पैर छूने की कोशिश की तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अंबाजी पानी की व्यवस्था देखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई थी। लेकिन राष्ट्रपति के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए वह उन अधिकारियों की अग्रिम पंक्ति तक पहुंचने में सफल रही जिन्हें राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए तैनात किया गया था। उन्होंने आगे बढ़कर जैसे ही राष्ट्रपति के पैर छूने की कोशिश की वैसे ही सुरक्षाकर्मियों ने कनिष्ठ इंजीनियर को रोक दिया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद अब राष्ट्रपति के पैर छूने की कोशिश करने वाली महिला इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है।