पानी से बचने को सहारा लेते ही खंभे से चिपकी रह गई महिला- हुई मौत

पानी से बचने को सहारा लेते ही खंभे से चिपकी रह गई महिला- हुई मौत

नई दिल्ली। 3 बच्चों के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंची 2 महिलाओं में से एक ने सड़क पर भरे पानी से स्वयं को बचाने के लिए बिजली का खंबा पकड़ लिया। खंबे में उतरे करंट से महिला वही चिपकी रह गइ। थोड़ी देर तड़पने के बाद उसने दम तोड़ दिया। मृतक महिला की बहन और माता-पिता ने संबंधित विभागों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।


रविवार को लोकेश कुमार चोपड़ा अपनी दो बेटियों एवं उनके तीन बच्चों को साथ लेकर चंडीगढ़ जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। रेलवे स्टेशन के गेट नंबर एक के पास भरे पानी से बचने के लिए साक्षी ने वहां पर खड़े बिजली के खंभे को पकड़ लिया। इत्तेफाक से खंबे में करंट उतरा हुआ था। बीती रात से लगातार हो रही बारिश के चलते खंबे में उतरे करंट ने साक्षी को जोरदार झटका दिया। काफी देर तक महिला बिजली के खंभे से चिपकी रही।

आसपास के लोगों ने लाठी-डंडे लेकर महिला को खंभे से अलग किया। लोकेश कुमार चोपड़ा अपनी दूसरी बेटी के साथ साक्षी को लेकर लेडी हार्डिंग अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में पीड़ित परिवार की ओर से थाने में तहरीर देकर संबंधित विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top