सर्दी का सितम जारी- कई जनपदों में 31 जनवरी तक स्कूल बंद

सर्दी का सितम जारी- कई जनपदों में 31 जनवरी तक स्कूल बंद

लखनऊ। उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी और बर्फीली हवाओं से उत्तर भारत में बढ़ी ठंड के चलते कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इस बीच कोहरे का सितम भी लगातार जारी है। भारी ठंड के चलते गाजियाबाद और मेरठ में 31 जनवरी तक के लिए आठवीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

सोमवार को सर्दी जमकर अपना सितम ढहा रही है। उत्तर प्रदेश में उत्तराखंड की पहाड़ियों में हो रही बर्फबारी की वजह से आ रही ठंडी हवाओं ने वातावरण में ठंड में और अधिक इजाफा कर दिया है।

उधर कोहरे का भी सितम लगातार जारी है। सवेरे से ही राज्य के 61 जनपदों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते अनेक स्थानों पर दृश्यता 50 मीटर तक रह गई है। भारी ठंड की वजह से गाजियाबाद और मेरठ में बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आठवीं तक के स्कूल आगामी 31 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं।

उधर मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में चल रही पछुआ हवाओं के चलने से अगले तीन-चार दिनों तक पूरे उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा। 48 घंटे के भीतर तापमान में तेजी के साथ और अधिक गिरावट आएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top