सर्दी का सितम- हैंडपंप का पानी जमा- माइनस में पहुंचा पारा 7 डिग्री पर

सर्दी का सितम- हैंडपंप का पानी जमा- माइनस में पहुंचा पारा 7 डिग्री पर

नई दिल्ली। उत्तर भारत में पड़ रही सर्दी चारों तरफ अपना सितम ढहा रही है। राजस्थान में हालात ऐसे हो चुके हैं कि समूचा प्रदेश सर्दी के सितम से बुरी तरह ठिठूर चुका है। जयपुर के जोबनेर, सीकर के फतेहपुर और माउंट आबू के अलावा चूरू जिले में आज तापमान माइनस में चला गया है। माउंट आबू में पारा 7 डिग्री सेल्सियस माइनस में पहुंच गया है। हैंडपंप में बर्फ जम गया है।

बर्फ जमा देने वाली सर्दी ने किसानों की टेंशन में इजाफा कर दिया है। रबी की फसल पर पाले की मार पडने की आशंका खड़ी हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 19 जनवरी को एक वचन डिस्टरबेंस उत्तर भारत में आएगा इसके बाद लोगों को इस कड़ाके की सर्दी और बर्फीली हवाओं से कुछ राहत मिल सकेगी। जयपुर के जोबनेर में पारा साढे 4 डिग्री माइनस में दर्ज किया गया है। 1 दिन पहले तापमान में गिरावट होने से आसपास के खेतों में बर्फ जम गई है। सिंचाई करने वाले पाइप में पानी जम गया है। जोबनेर में इस सीजन का यह पांचवा दिन है जहां लोगों को बर्फ देखने को मिली और पारा माइनस में दर्ज किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top