फिर जायेगी राहुल गांधी संसद सदस्यता?- सुप्रीम कोर्ट में याचिका

नई दिल्ली। कांग्रेस के अध्यक्ष रहे वायनाड सांसद राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता को बहाल किए जाने के फैसले के खिलाफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक वकील की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। मंगलवार को हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक वकील की ओर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टेंशन में इजाफा करते हुए उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल किए जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।

मोदी सरनेम मामले को लेकर गुजरात की एक अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 24 मार्च को लोकसभा की सदस्यता को रद्द कर दिया गया था। इस मामले की सुनवाई के दौरान 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी का कन्वैक्शन सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी किए गए परिपत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता को 7 अगस्त को बहाल कर दिया था। मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता बहाल किये जाने के खिलाफ लखनऊ के अधिवक्ता द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किये जाने से अब राहुल गांधी की टेंशन में निश्चित रूप से इजाफा होगा।