मिलती रहेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली- सरकारी कॉलेजों में बनेगी लाइब्रेरी

मिलती रहेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली- सरकारी कॉलेजों में बनेगी लाइब्रेरी

चंडीगढ़। पंजाब सरकार की ओर से विधानसभा के भीतर पेश किए गए बजट में कई बड़ी घोषणाओं का ऐलान किया गया है। पंजाब के लोगों को 300 यूनिट बिजली पहले की तरह मुफ्त मिलती रहेगी। सरकारी कॉलेजों में लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाएगी।

शुक्रवार को पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की ओर से विधानसभा में पेश किए गए बजट में इस बार कई बड़ी घोषणा की गई है। पंजाब सरकार की ओर से आज विधानसभा में पेश किए गए 1.96 लाख करोड़ रुपए के बजट में सरकार की ओर से पहले की तरह राज्य के लोगों को 300 यूनिट बिजली प्रत्येक माह मुफ्त देने का ऐलान किया गया है।

राज्य के युवाओं को 2.5 लाख नौकरी देने की घोषणा भी बजट में की गई है। राज्य सरकार की ओर से विधानसभा में पेश किए गए बजट में कहा गया है कि बॉर्डर सुरक्षा पर सरकार की ओर से 400000000 रुपए खर्च किए जाएंगे सरकारी कॉलेजों में लाइब्रेरी सृजित की जाएगी, जिसके लिए 68 करोड़ और 11 नए कालेजों के लिए 36 करोड रुपए पहले से ही जारी किए जा चुके हैं। विधानसभा में पेश किए गए पहले पूर्ण बजट में ना तो कोई नया टैक्स लगाया गया है और न ही किसी तरह की छूट दी गई है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बजट में सबसे ज्यादा फोकस एजुकेशन एवं हेल्थ सेक्टर के ऊपर रखा है। स्कूलों में पहली बार एस्टेट मैनेजर नियुक्त करने का ऐलान किया गया है जो वहां का रूटीन कामकाज देखेंगे। वित्त मंत्री ने कहा है कि एस्टेट मैनेजर लगने के बाद टीचर सिर्फ पढ़ाने पर अपना ध्यान केंद्रित रखेंगे, जिससे राज्य की शिक्षा व्यवस्था के स्तर में सुधार आएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top