कॉलोनी में घुसे जंगली हाथियों ने मचाया तांडव- घरों में कैद हुए लोग

कॉलोनी में घुसे जंगली हाथियों ने मचाया तांडव- घरों में कैद हुए लोग

बिजनौर। बॉर्डर पर स्थित हाइडिल कॉलोनी के भीतर घुसे जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने कॉलोनी की सुरक्षा के लिए निर्मित कराई गई दीवार को भी जमीन पर गिरा दिया। हाथियों के झुंड को उत्पात मचाते देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और वह अपने घरों के भीतर कैद हो गए।

शनिवार को जनपद बिजनौर के कालागढ़ इलाके में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित बिजली विभाग की कॉलोनी के भीतर जंगली हाथियों ने धावा बोल दिया। आबादी वाले इलाके में घुसे जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया।

इस दौरान हाथियों ने कॉलोनी की सुरक्षा के लिए निर्मित कराई गई दीवार को भी तहस-नहस कर दिया है। स्थानीय लोगों ने हाथियों के उत्पादन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

जिसमें दिखाई दे रहा है कि हाथियों का एक झुंड जंगल से निकलकर बिजली विभाग की कॉलोनी में पहुंच गया था और वहां पर उन्होंने जमकर उत्पात मचाया। तांडव मचा रहे हाथियों को देखकर स्थानीय लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया और वह घरों के भीतर कैद हो गए।

घटना की बाबत स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी दिनों से जंगली हाथी यहां पर आ रहे हैं। कई बार वन विभाग से मामले की शिकायत भी की जा चुकी है। लेकिन अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top