पत्नी ने पति को ही उतरवा दिया मौत के घाट
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना झिंझाना पुलिस ने ग्राम सिकन्दपुर के जंगल में हुई युवक की हत्या का सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपी पत्नी को अरेस्ट किया है।
गौरतलब है कि दिनांक 26 जून 2021 को थाना झिंझाना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सिकन्दरपुर के जंगल में एक व्यक्ति अज्ञात शव पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना झिंझाना मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां एक युवक का अज्ञात शव पड़ा मिला है, जिसकी शिनाख्त हेतु काफी प्रयास किये गये परन्तु मृतक की पहचान नही हो सकी। शव का पंचनामा की कार्यवाही कर मृत्यु के कारणों की जानकारी हेतु पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। तत्पश्चात पुलिस द्वारा निरन्तर प्रयास किये जाने के फलस्वरूप मृकत की पहचान के लिए विभिन्न माध्यमों से राकेश पुत्र सरदार मलकीत सिंह निवासी ग्राम चकमाली थाना समराला जनपद लुधियाना पंजाब के रूप में हुई। घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई लखवीर सिंह द्वारा 4 व्यक्तियों के नामजद व 01 अन्य अज्ञात के विरुद्ध थाने पर तहरीर दाखिल की गई। दाखिल तहरीर के आधार पर सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया तथा थाना झिंझाना पुलिस को घटना में शामिल हत्यारोपियों की शीघ्र एवं सही जानकारी कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इस कार्य हेतु सर्विलांस व एसओजी टीम को भी लगाया गया। क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना झिंझाना पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की टीम द्वारा घटना कारित करने वाले हत्यारोपी के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गई। थाना झिंझाना पुलिस व अन्य टीम द्वारा हत्यारोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी। इसी क्रम में आज थाना झिंझाना पुलिस द्वारा सिकन्दरपुर के जंगल में हुई हत्या में शामिल महिला हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया। हत्योरोपी का नाम गुरप्रीत उर्फ गीता पत्नि राकेश कुमार निवासी ग्राम चकमाफी थाना समराल जनपद लुधियाना पंजाब है। इसी दौरान पुलिस को पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने बताया कि उसका पति शराबी था। जिस कारण वह जमीन अपने नाम कराना चाहती थी।
इसी बात को लेकर आये दिन झगड़ा होता रहता था। यह बात उसने अपने माता-पिता और भाई को बताई तो उसका भाई सतेन्द्र पाल पुत्र इन्द्रसिंह निवासी ग्राम गुराना थाना बडौत जनपद बागपत अपने दोस्त जयदेव व गोल्टी पुत्र लोकेन्द्र निवासीगण ग्राम पिण्डौरा थाना झिंझाना जनपद शामली घर पर आये। मौका मिलने पर उसके भाई व दोस्त राकेश को बुलाकर ले गये और उसकी हत्या कर शव को सिकन्दरपुर के जंगल में फेंक दिया और वो वहां से भाग गये। पुलिस ने गिरफ्तारी के सम्बंध में थाना झिंझाना पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। हत्या में शामिल अन्य हत्यारोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है। शीघ्र ही गिरफ्तारी की जायेगी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना झिंझाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह, उपनिरीक्षक सुनील सोलंकी, कांस्टेबल पकंज कुमार व महिला कांस्टेबल गुलाशाना शामिल रही।