सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी ने छोड़ा साथ- पति ने ऐसे लिया बदला

सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी ने छोड़ा साथ- पति ने ऐसे लिया बदला

कोटा। महिला ने सरकारी नौकरी हाथ में आते ही अपनी जमीन जायदाद बेचकर उसे पढ़ाने वाले पति का साथ छोड़ दिया। लेकिन पति ने भी बदला लेते हुए पत्नी की जब सारी पोल पट्टी खोलकर रेलवे के सामने रख दी तो हरकत में अधिकारियों ने मुन्ना भाई बनकर नौकरी हासिल करने वाली महिला को सस्पेंड कर दिया है।

बृहस्पतिवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक राजस्थान के कोटा के रहने वाले मनीष ने सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाली अपनी पत्नी सपना को सपोर्ट करते हुए उसे पढ़ाई कराई थी, जिसके चलते मनीष ने पत्नी सपना की रेलवे में नौकरी लगवाने के लिए अपनी जमीन भी बेच दी। सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाली पत्नी की इच्छा पूर्ति के लिए मनीष मीणा ने सोगरिया रेलवे स्टेशन पर पॉइंट्स मैन के तौर पर काम करने वाले का सहयोग लेते हुए उसकी सरकारी नौकरी लगवा दी।

सरकारी नौकरी लगते ही आंख बदलने वाली सपना ने अपने पति मनीष को बिना किसी काम धाम का व्यक्ति बताते हुए उसे छोड़ दिया। पत्नी से धोखा मिलने के बाद मनीष ने रेलवे को की गई शिकायत में बताया कि उसने अपनी पत्नी की पढ़ाई का खर्च उठाया और रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी में उसकी मदद की।

उसने आरोप लगाया कि एक रिश्तेदार चेतन राम ने 15 लाख रुपए के बदले में प्रोक्सी उम्मीदवार की व्यवस्था की थी। मनीष ने दावा किया कि उसने इसके लिए अपनी जमीन गिरवी रखी और रेलवे कर्मचारी राजेंद्र ने इस प्रक्रिया में एजेंट का काम किया।

लक्ष्मी मीणा के रूप में पहचाने जाने वाली प्रोक्सी उम्मीदवार ने कथित तौर पर सपना की जगह परीक्षा दी और उसे नौकरी मिल गई। पति की ओर से मिली शिकायत के बाद रेलवे ने महिला को सस्पेंड कर दिया है और पश्चिम मध्य रेलवे के सतर्कता विभाग एवं केंद्रीय जांच ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई है। अधिकारियों ने करौली, कोटा और अलवर में छापा मार कार्यवाही करते हुए मामले से संबंधित दस्तावेज जप्त कर लिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top